सिरोही, छगनलाल संदेशा : राजस्थान से महाराष्ट्र ले जा रहा गौवंश से भरा ट्रक को राजस्थान पुलिस ने पकड़ा। गुजरात सीमा से सटी राजस्थान के आबूरोड सदर थाने की छापरी चौकी पर पुलिस को सफलता मिली। ट्रक में बेरहमी से बांधकर ले जाए जा रहे लगभग 100 गौवंश को पुलिस ने आजाद करवाया। मध्यप्रदेश के मन्दसौर निवासी चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। मुक्त करवाए गौवंश को गुजरात की डीसा गौशाला में भिजवाया गया है। छापरी चौकी प्रभारी हैडकांस्टेबल दिलीप मीणा के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया।