सैनिक एक्सप्रेस के संचालन पर रेलवे कर्मचारियों का सैनिकों द्वारा सम्मान

जयपुर, राजस्थान, जगदीश कुमावत: राजस्थान प्रदेश के जयपुर से चलकर शेखावाटी क्षेत्र दिल्ली मध्य चलने वाली मीटर गेज ट्रेन शेखावाटी ऐक्सप्रेस ब्राडगेज लाईन होने से बंद हो गई थी। जिससे कारण शेखावाटी क्षेत्र से सैनिक यात्रियों के लिए काफी असुविधा का सामना करना पड रहा था। फलस्वरूप भारत सरकार ने सैनिकों की यात्रा सुगम करने की सुध लेते हुए पुनः रेल का संचालन का निर्णय लिया। इस रेल का नामकरण भी सैनिक एक्सप्रेस रख दिया। इसके संचालन का शुभारंभ प्रदेश की राजधानी जयपुर से ही हुआ। गौरतलब है कि जयपुर रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्म नंबर 7 पर राजस्थान प्रदेश बीजेपी सैनिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, भूतपूर्व सैनिक एवं सेना संचालन नियंत्रण कार्यालय के अधिकारियों द्वारा गाड़ी संख्या 140 22 सैनिक एक्सप्रेस के शुरू किए जाने के मध्य नजर रेल संचालन कर्मचारियों को माल्यार्पण एवं शुभकामनाओं का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में प्रदेश सैनिक प्रकोष्ठ प्रभारी मेजर घनश्याम सिंह, प्रदेश सैनिक प्रकोष्ठ के शह प्रभारी कर्नल देव आनंद गुर्जर एवं जयपुर शहर सैनिक प्रकोष्ठ प्रभारी कर्नल प्रताप सिंह राठौड़ समेत बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिक एवं युवाओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में कर्नल देव आनंद गुर्जर एवं मौजूद पदाधिकारियों द्वारा सैनिक एक्सप्रेस के कर्मचारियों को माला पहनाकर एवं मिठाई भेंट करते हुए शुभकामनाओं के साथ विदा किया। मीडिया बंधुओं से चर्चा करते समय कर्नल देव आनंद गुर्जर ने सैनिक एक्सप्रेस को पुनः शुरुआत करने के लिए भारत सरकार की प्रशंसा करते हुए श्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद दिया एवं उम्मीद जताई की लाखों की संख्या में सीकर, झुंझुनू, चूरू, लोहारू, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ इलाके के सैनिकों को आने-जाने के लिए सुविधा होगी। सैनिकों द्वारा सम्मान किए जाने की कार्रवाई को देखकर बड़ी संख्या में प्लेटफार्म पर मौजूद नागरिकों ने भारत माता की जय के उद् घोष से माहौल राष्ट्रभक्ति से महक उठा। मौजूद भूतपूर्व सैनिकों ने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में इसी प्रकार भारतीय सरकार सैनिकों के जुड़ी समस्याओं के निवारण में काम करती रहेगी। इस गौरवमय क्षण के किशोरी लाल, सूबेदार मेजर महिपाल सिंह, हवलदार हरि सिंह तोमर, हवलदार गिरिवर सिंह शेखावत प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सैनिक प्रकोष्ठ, सूबेदार बहादुर सिंह राठौड़, सिपाही रघुनाथ सिंह शेखावत, सेना संचालन नियंत्रण कार्यालय के नायक आर एस नरूका एवं जावेद खान कार्यक्रम मैं रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here