बुंदेलखंड, राजकुमार शुक्ला: सड़वा जिलापंचायत क्षेत्र, बुंदेलखंड में युवाओं एवं किसानों के लिए संघर्षरत रहे पं.श्री राजकुमार शुक्ला जी ने सड़वा वार्ड 20 से ठोकी अपनी प्रबल दावेदारी इच्छा है-जनता की सेवा का मिले अवसर।
#क्षेत्र के योग्य शिक्षित कर्मठ लगनशील प्रत्याशी पं. श्री राजकुमार शुक्ला छतरपुर जिले के 20 सड़वा वार्ड से जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में जनता के मध्य पहुंचेगे।
क्षेत्र में गरीबों किसानों के साथ युवाओं के लिए संघर्ष करने वाले पं. श्री राजकुमार शुक्ला क्षेत्र में लगन शील जनप्रतिनिधि की पहचान है।
#इसबारधोखाखानानही_जो आपको कई वर्षो से हर प्रकार से धोखा देते आ रहे ,फिर जाहे वो राजनीति में हो,या आर्थिक समस्याओं में उनको इस बार जबाव देने की बारी है -हमें अशिक्षित नही शिक्षित चाहिऐ हमें गुंडा-मवाली नही जनसेवक चाहिऐ।
योग्य शिक्षित कर्मठ लगनशीत प्रत्याशी पं.श्री राजकुमार शुक्ला को छतरपुर जिले के 20 सड़वा बड़ामलहरा से जिला पंचायत सदस्य के लिये भारी मतों से बिजयी बनाऐं।
#निवेदक- समस्त क्षेत्रवासी वार्ड नं 20 सड़वा बड़ामलहरा जिला छतरपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here