पठानकोट, 22 जुलाई, इंद्रजीत (पवन) : सीएससी सोसाइटी पठानकोट की ओर से सीएससी सोसाइटी प्रधान अनुज शर्मा की अध्यक्षता में डीसी कंप्लेक्स मलिकपुर पठानकोट के बाहर कार्यक्रम करवाया गया। जिसमें कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक ने डिजिटल वैन को हरी झंडी देकर विभिन्न गांवों में डिजिटल सेवा पहुंचाने के लिए रवाना किया। सीएससी सोसायटी प्रधान अनुज शर्मा और दीपक वालिया ने बताया कि पठानकोट के बॉर्डर एरिया और पहाड़ी एरिया में लोगों को डिजिटल शिक्षा प्रदान करने के लिए सीएससी सोसायटी पठानकोट द्वारा डिजिटल वैन तैयार की गई है। महासचिव दीपक वालीया ने सोसाइटी के कार्यों की रूपरेखा कैबिनेट मंत्री के सामने रखी। कैबिनेट मंत्री पंजाब लालचंद द्वारा सोसाइटी के कार्यों की सराहना की गई। उन्होंने कहा कि सोसायटी द्वारा किए गए डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में कार्य प्रशंसनीय है और पंजाब सरकार द्वारा सोसाइटी को हर संभव सहयोग मुहैया करवाया जाएगा। सहायक कमिश्नर जर्नल डॉक्टर मेजर सुमित मुध ने सीएससी सोसायटी के कार्यों की प्रशंसा की। इस मौके पर चीफ एग्रीकल्चर ऑफिसर सरदार अमरीक सिंह, तहसीलदार लक्ष्मण सिहं, जिला लोक संपर्क अधिकारी राम लुभाया, अमन अरमान, कुलदीप मिंटू, सीएससी मैनेजर राकेश कुमार, अंकुर बेदी, सीएससी सोसायटी चीफ ऑर्गेनाइजर तरविंदर, नरेश कुमार, बंटी, शिवानी, पूनम, मोनिका, मुनीषा, सुरेंद्र गोयल, डा.अर्जुन सिंह आदि मौजूद रहे।
फोटो- सीएससी सोसाइटी पठानकोट द्वारा करवाए कार्यक्रम में जिटल वैन को हरी झंडी देकर गांवों-गांवो तक डिजिटल सेवा पहुंचाने हेतु रवाना करते कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक, उनके साथ सोसाइटी प्रधान अनुज शर्मा, महासचिव दीपक वालिया व मौजूद अन्य सदस्य उपस्थित थे।