छतरपुर (मध्य प्रदेश), राजकुमार शुक्ला: छतरपुर रेंज वन विभाग का एक मामला सामने आया है करीब 1 माह से चल रहा वन कर्मचारियों का हड़ताल का प्रदर्शन छतरपुर डीएफओ के खिलाफ रेंजर और वन कर्मियों का प्रदर्शन एक माह से हड़ताल पर थे डीएफओ को हटाने की मांग कर रहे थे लेकिन डीएफओ तो ना हट सके स्वयं वन कर्मी सस्पेंड हुए और डीएफओ अनुराग कुमार से अपनी दया की भीख मांग रहे थे डीएफओ के साथ काम करने को तैयार हो गए सारे कर्मचारी ने जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की बहाल होकर छतरपुर डीएफओ के साथ काम करने करने को अब तैयार हुए सारे जिले के कर्मचारी अनुराग कुमार जी स्ट्रिक्ट अधिकारी के रूप में माने जाते हैं डीएफओ छतरपुर जिले को ग्रीन सिटी बनाना चाहते हैं छतरपुर जिले के सारे वन सुरक्षित रहें अवैध शिकार ना हो और सभी कर्मचारी इमानदारी से काम करे।