छतरपुर ( मध्यप्रदेश), राजकुमार शुक्ला: छतरपुर डीएफओ अनुराग कुमार बहुत ही ईमानदार अधिकारी है इनकी साख स्ट्रिक्ट अधिकारी के रूप में जानी जाती है । ऐसे अधिकारी जिले में कभी-कभी आते हैं इतने ईमानदार अधिकारी रहेंगे तो जिला छतरपुर में होगा खत्म भ्रष्टाचार इसी दौरान इनकी बड़ी कार्रवाई सामने आई है बाजना रेंजर बहुत दिनों से रेत का कर थे उत्खनन एवं भ्रष्टाचार के आ रही थीं शिकायतें और वे ईमानदारी से ड्यूटी नहीं कर रहे थे और अपने घर पर ज्यादा समय दे रहे थे इसी दौरान शिकायतें बार-बार आने पर डीएफओ अनुराग कुमार जी ने आशुतोष अग्निहोत्री को निलंबित कर दिया डीएफओ अनुराग कुमार को छतरपुर में रहना बहुत जरूरी है जिला का सुधार ऐसे ही अधिकारी कर सकते हैं कुछ कर्मचारी इनका विरोध कर रहे हैं जो कर्मचारी कामचोर है वह आलोचना करते हैं ऐसे वनकर्मियों को निलंबित होना जरूरी है।