जोधपुर, नरेश जांगिड़ : दईपड़ा खिचियानी में पानी का संकट लुणी पंचायत समिति के ग्राम पंचायत दईपड़ा खिचियानी में पानी की दिनोदिन समस्या बढ़ती जा रही है, जो कि वर्षो से पानी के लिए जूझ रहा है। आज दिन तक ऐसी योजना का कार्य नही हुआ। स्वरुप सिंह पडियार ने बताया है कि जिससे इस गॉव को पानी मिल सके एक योजना आई थी। क्षैत्रिय जल प्रदाय योजना इस लाईन का पानी हमारे गाँव के नजदीक 1 कि.मी. रनिया देशीपुरा को मिल रहा है। यहाँ से हमे पानी देने की बात विधायक साहब ने कि लेकिन जाँच करने आऐ अफसरो ने तो पूरी योजना को ही पलट दिया कि दईपडा को पानी मिल रहा है लेकिन पूरा गाँव कह रहा है कि हम तो भगवान के भरोसे बेठै है और अब तो तालाब का पानी समाप्त हो गया है। अब इस गाँव कि दशा को मे लिख नहीं सकता आये दिन पशु मर रहे है और लोग 1000/2000/- देकर पीने का पानी टेंकर से मँगवा रहे है आजादी के बाद एकमात्र ऐसा गाँव जो कि पानी के लिए तरस रहा है और अफसर कह रहे है कि पानी मिल रहा है इसकी सक्त़ जाँच होनी चाहिये।