पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कंपनी बाग का किया दौरा

रूपनगर, पंजाब/अमित शर्माः पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कंपनी बाग का दौरा किया। इस दौरान सिद्धू अलग अंदाज में नजर आए और म्यूजिक पर जमकर थिरके। नवजोत सिंह सिद्धू ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जितने भी विकसित राज्य हैं उनमें ई-गवर्नेंस है। पंजाब में भी ई-गवर्नेंस पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा, अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला और बंठिंडा जैसे बड़े शहरों को ई-गवर्नेंस से जोड़ा जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार लाइसेंस और सर्टिफिकेट का काम भी ऑनलाइन करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here