कोयला तस्कर के ठिकानों पर पुलिस ने मार छापा, 50 टन कोयला जप्त

कोरबा, छत्तीसगढ़/नगर संवाददाताः छत्तीसगढ़ के कोरबा स्थित मानिकपुर खदान के किनारे चल रहे अवैध कोयला डिपो में पुलिस ने छापा मारा है। यहां से पुलिस ने करीब 50 टन कोयला जब्त किया। पुलिस ने मौके से एक कर्मचारी को भी गिरफ्तार किया है। वहीं सरगना मंजीत सिंह फरार हो गया। दरअसल एसईसीएल की मानिकपुर खदान के किनारे रापाखर्रा गांव के कदमडीह जंगल में दो माह से अवैध कोयला डिपो चल रहा था। जहां ग्रामीण खदान से कोयला चुराकर बेचते थे। कोयला तस्कर द्वारा कर्मचारी रखकर कांटा करवाते हुए खरीदी करके अवैध रूप से कोयला भंडारण किया जाता था, जिसे ट्रकों में लोड करके ऊंचे दामों पर दूसरे राज्यों में भेजा जाता था। जप्त कोयले की कीमत लगभग एक लाख रुपए बताई जा रही है। मानिकपुर पुलिस ने मामले में 41-1-4/379 की कार्रवाई करते हुए गुल मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया है। अवैध डिपो से पुलिस ने चार ट्रक कोयला जब्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here