बक्से में युवती की नग्न लाश मिलने से सनसनी

इंदौर, मध्यप्रदेश/नगर संवाददाताः मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के खुडैल थाना क्षेत्र में एक पेटीनुमा बक्से में युवती की नग्न लाश मिलने से सनसनी मच गई। युवती के हाथ-पैर और सिर के अलग-अलग टुकड़े कर बक्से में भरा गया था। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। खुडैल पुलिस को सोमवार दोपहर को पीवड़ाए रोड पर लाल रंग के बक्से में युवती की लाश मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस को जांच के दौरान शव के पास एक पोटली में स्वेटर और मोबाइल नंबर लिखी हुई पर्ची मिली। पुलिस ने इस नंबर पर संपर्क किया तो वह मृतका की साली सुभाष का नंबर था। उसने पुलिस के बताए हुलिए के आधार पर शव की पहचान अपनी साली सोनू पति अखिलेश निवासी मुंडलाखेड़ी बावड़ी के रूप में की। सुभाष के जरिए पुलिस ने सोनू के पति अखिलेश और उसकी मां पूनाबाई का नंबर हासिल किया। बताया जा रहा है कि अखिलेश का मोबाइल नंबर बंद होने की वजह से पुलिस का उससे संपर्क नहीं हो सका, जबकि मां पूनाबाई ने बताया कि उसकी बेटी की शादी छह महीने पहले ही हुई थी। शादी के बाद से पति-पत्नी पीथमपुर में रह रहे थे। मां के अनुसार सोनू के साथ पति आए दिन विवाद और मारपीट करता था। जांच अधिकारियों का मानना है कि सोनू की हत्या किसी और जगह करने के बाद शव के टुकड़े करने के बाद उसे बक्से में भरकर सुनसान जगह पर फेंका गया होगा। शरीर के अंगों में किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिलने की वजह से पुलिस को अंदेशा है कि सोनू की हत्या जहर देकर या फिर गला घोंटकर की गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस फोरेंसिक विशेषज्ञों की मदद ले रही है। पुलिस का मानना है कि पोस्टमार्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट से ही मौत की असल वजह का खुलासा हो सकेगा। साथ ही पुलिस सोनू के पति की तलाश में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here