अलीगढ़, यूपी/नगर संवाददाताः अलीगढ़ के लोधा इलाके में नोटबंदी से परेशान एक युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। इस्माइलपुर के रहने वाले जगदीश ने सोमवार को नोटबंदी के चलते फांसी लगा कर सुसाइड कर लिया। जगदीश नोएडा के सेक्टर 58 में फैक्ट्री में नौकरी करता था। लेकिन जैसे ही नोट बंदी हुयी तो 2 माह का वेतन नही मिला जिससे घर के खर्चे चलने में मुश्किल पैदा हो गयी। जिससे परेशान होकर वो अपने घर वापस लौट आया। आर्थिक तंगी से जूझ रहे जगदीश ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया।