सड़क हादसे में एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

कोरबा, छत्तीसगढ़/नगर संवाददाताः छत्तीसगढ़ के कोरबा में दीपावली से एक दिन पहले हुए खूनी सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जब उसकी पत्नी और बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। महिला और एक बच्चे को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना उरगा थाना क्षेत्र के भैसमा-तिलकेजा मार्ग पर ग्राम तुमान के पास हुई। जिला जांजगीर-चांपा ग्राम कटारी बाराद्वार निवासी पंच कुंवर अपनी साली और दो बच्चों के साथ बाइक से घर लौट था। बाइक पर चार लोग सवार थे. बाइक पंच कुंवर चला रहा था। ग्राम तिलकेजा-तुमान के बीच पिकअप ने बाइक को जोरदार ठोकर मारा। पंचराम और दो बच्चे और महिला सड़क पर गिर गए। हादसे में पंच कुंवर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उसकी साली और दोनों बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला और एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। बताया जा रहा है कि पंच कुंवर साली और उसके बच्चों के साथ एक छठी के कार्यक्रम में शामिल होने करतला विकासखंड के गांव तिलकेजा आया था। तिलकेजा में पंच कुंवर का ससुराल है। लौटते समय परिवार दुर्घटना का शिकार हो गया। पिकअप पर सामान भरा हुआ है। पिकअप भैसमा के साप्ताहिक बाजार आ रही थी। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here