पायलट की सूझबूझ से बची मंत्री सहित 100 यात्रियों की जान

भोपाल, मध्यप्रदेश/नगर संवाददाताः मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर शुक्रवार को आधी रात के बाद एयर इंडिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। एयर इंडिया के इस विमान में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित करीब 100 यात्री सवार थे, जो पायलट की सूझबूझ की वजह से एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। जानकारी के अनुसार, तकनीकी खराबी की वजह से भोपाल से दिल्ली जा रहे इस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई।बताया जा रहा है कि राजा भोज एयरपोर्ट से उड़ान भरने के करीब 15 मिनट बाद तकनीकी खराबी की वजह से पायलट ने तुरंत एयरपोर्ट के नियंत्रण कक्ष से संपर्क साधा और इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति ली। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध कराईं, जिसके बाद पायलट ने सुरक्षित तरीके से विमान की रनवे पर उतार लिया। इस विमान में शौर्य स्मारक के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए भोपाल आए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित करीब 100 यात्री सवार थे। तकनीकी खराबी की वजह से फ्लाइट को ग्राउण्ड किए जाने के बाद दूसरी फ्लाइट का इंतजाम नहीं होने पर यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा। यात्रियों ने रात तीन बजे तक एयरपोर्ट पर हंगामा किया, जिसके बाद एयर इंडिया के अफसरों की समझाइश पर यात्री होटल में ठहरने के लिए राजी हुए। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शनिवार सुबह राज्य सरकार के विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुए। वहीं, शेष यात्रियों को शनिवार दोपहर को एयर इंडिया के नियमित विमान से दिल्ली पहुंचाने के इंतजाम किए जा रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here