एक छात्र नेता पर शादी का झांसा देकर अपने दोस्तों के साथ गैंगरेप करने का आरोप

मेरठ, यूपी/नगर संवाददाताः मेरठ के मेडिकल थाना इलाके के जागृति विहार में रहने वाली एक महिला ने चौधरी चरण सिंह विश्विद्यालय के एक छात्र नेता पर शादी का झांसा देकर अपने दोस्तों के साथ गैंगरेप करने का आरोप लगाया है। थाने पर सुनवाई ना होने पर पीड़िता शुक्रवार रात एसएसपी आवास पहुंची और आपबीती सुनाई। एसएसपी के आदेश पर मुख्य आरोपी विनीत चपराना और दो अन्य के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है। हालांकि आरोपी विनीत चपराना के परिजनों के ओर से भी अपहरण की एक तहरीर दी गई थी, जिसपर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। लेकिन ख़ास बात ये है कि आरोपी विनीत चपराना नाटकीय रूप से मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती हो गया और खुद को बीमार बताकर अपना इलाज करा रहा है। महिला ने बताया कि दो साल पहले उसके पति का देहांत हो चुका है और उसको एक 3 साल का बेटा है, जिसके साथ वह जागृति विहार में किराए पर रहती है। महिला का आरोप है कि वो क्षेत्र में ही ब्यूटी पार्लर में जॉब करती है और दो तीन माह पहले विनीत चपराना नाम के शख्स से उसकी मुलाकात हुई और दोनों में नजदीकियां बढ़ी। महिला ने बताया कि विनीत चपराना उससे शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. महिला का आरोप है कि 12 अक्टूबर की रात में विनीत चपराना अपने दो अन्य साथियों विवेक और दीपक के साथ उसके घर पहुंच गया और जबरन गैंगरेप किया। इतना ही नहीं उसने महिला की न्यूड फोटो भी ले ली। आरोपी ने महिला को धमकी भी दी कि अगर इस बात को सार्वजनिक किया तो उसे और उसके बेटे को जान से मार देगा। महिला ने बताया कि उसे लगातार धमकियां मिल रही हैं और शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। एसएसपी के आदेश पर मुख्य आरोपी विनीत चपराना और दो अन्यों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत हो गया है। एसएसपी ने बताया कि आज महिला का मेडिकल परीक्षण कराया जायेगा और उसके 164 के बयान भी कराये जाएंगे और जो भी साक्ष्य होंगे उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here