टीचर का ट्रांसफर रुकवाने स्कूल पर जड़ा ताला, आंदोलन पर उतरी लड़कियां

दौसा, राजस्थान/नगर संवाददाताः राजस्थान के दौसा जिले में एक शिक्षक का तबादला किए जाने की बात पर गुस्साए स्टूडेंट्स ने शुक्रवार को स्कूल पर ताला जड़ दिया। मामला जिले के लवाण कस्बे की सीनियर सैकंडरी स्कूल का है। यहां स्टूडेंट्स को जिस टीचर से सबसे अधिक उम्मीद और भरोसा था सरकार ने उसी का तबादला कर दिया तो बवाल होना ही था। जानकारी के अनुसार स्कूल के हिंदी साहित्य पढ़ाने वाले हंसराज गुप्ता का हाल ही तबादला हो गया। इसपर स्कूल स्टूडेंट्स खासे नाराज हो गए। और टीचर का तबादला रुकवाने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंच गए। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने दौसा में ए़डीएम केसी शर्मा को ज्ञापन सौंपा और तबादला निरस्त करवाने की मांग की। एडीएम ने मामले को डीओ माध्यमिक से रिपोर्ट मांगी है. स्कूल की कक्षा 12 की स्टूडेंट आरती के अनुसार उनके स्कूल में आए दिन किसी न किसी टीचर का तबादला होता रहता है। इससे हमारी पढ़ाई को बहुत नुकसान हुआ है। अब तो हद ही हो गई जिन शिक्षक पर पूरे स्कूल की जिम्मेदारी थी सरकार ने उन्हीं का तबादला कर दिया। इससे तो हमारी पढ़ाई पूरी तरह से चौपट हो जाएगी। दोपहर तक स्कूल पर ताला लटकाए रखने के बाद अब मांग नहीं माने जाने पर स्टूडेंट्स ने आंदोलन की चेतावनी दी है। स्कूल स्टूडेंट्स ने कहा है कि उनके शिक्षक का तबादलना नहीं रोका गया और उन्हें फिर से स्कूल नहीं भेजा गया तो वे आंदोलन पर उतरेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here