चंडीगढ, पंजाब़/नगर संवाददाताः नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने मंगलवार को कहा कि उनके पति ने राज्यसभा की सदस्यता के साथ ही भाजपा भी छोड़ दी है। उन्होंने कहा कि सिद्धू पार्टी में वापस नहीं लौटेंगे। पंजाब में भाजपा विधायक कौर ने कहा कि सिद्धू पंजाब की सेवा करना चाहते हैं। वह जल्द अपनी भविष्य की योजनाओं का खुलासा करेंगे। साथ ही कौर ने कहा कि उन्होंने अभी भाजपा नहीं छोड़ी है और वह विधायक के तौर पर अपना काम कर रही हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वे मूलभूत चीजों की बातें करते हैं, हवा-हवाई नहीं। पूनम भी ‘आप’ में जा सकती हैं: भाजपा से निलंबित सांसद कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद भी ‘आप’ में शामिल हो सकती हैं। इसके संकेत खुद कीर्ति आजाद ने दिए।