उत्तरकाशी, उत्तराखंड/नगर संवाददाताः गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी और हेल्गूगाड़ के पास चट्टान टूटने से 634 यात्री और कांवडिए फंस गए। मंगलवार दोपहर पुलिस और बीआरओ ने करीब डेढ़ सौ कांवडियों और तीर्थयात्रियों को रस्सियों के सहारे सुरक्षित निकाल लिया। बीआरओ ने बुधवार सुबह तक गंगोत्री हाईवे खोल देने का दावा किया है। भारी बारिश के बाद सोमवार शाम हेल्गूगाड़ और गंगनानी में विशालकाय चट्टानें सड़क पर आ गिरी। इससे गंगोत्री हाईवे पर यातायात बंद हो गया। हाईवे बंद होने से 634 यात्री और उनके वाहन फंस गए। मंगलवार दोपहर तक बीआरओ सड़क खोलने का प्रयास करता रहा। सड़क नहीं खुलने पर पुलिस और बीआरओ ने चट्टान के ऊपर से रॉकक्लाइबिंग के जरिये से फंसे हुए डेढ़ सौ कांवडियों और यात्रियों को सुरक्षित निकाला। शेष यात्रियों को हाईवे खुलने पर रवाना किया जाएगा। हाईवे बंद होने से उपला टकनौर के करीब 7 गांवों का संपर्क भी जनपद मुख्यालय से कट गया है। बीआरओ हेल्गूगाड़ और गंगनानी में मंगलवार को दिन भर हाईवे से बोल्डर हटाने की कोशिश करती रहा, लेकिन बोल्डर बड़े होने से दिक्कतें आ रही हैं। गंगोत्री जाने वाले कई यात्री उत्तरकाशी में ही हाईवे खुलाने का इंतजार कर रहे हैं। उधर, गंगोत्री में भी कई यात्री और कांवडिए फंसे हुए हैं।