अंजनी कुमार झा ने सोमवार सिमरिया थाना का किया निरीक्षण

चतरा, झारखंड़/दीपकः झारखंड राज्य के सिमरिया थाना का एसपी अंजनी कुमार झा ने सोमवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि थानों की हमेशा वार्षिक समीक्षा की जाती है। समीक्षा में पिछले पांच वर्षों से अपराधिक और स्थायी वारंटी लम्बित मामला पंजीयों को देखा गया। तथा थाने के पंजीयों को आलोकन किया गया। इस दौरान सिमरिया पुलिस कर्मियों को चौकस देखा गया। मौके पर एसडीपीओ नाजीर अख्तर, पुलिस निरीक्षक ललन प्रसाद,थाना प्रभारी डोमन रजक,एस. आई मान सिंह मुंडू, एएस आई एस.के सिंह,हरि शंकर प्रसाद,नारायण गड़ीया,सहित अन्य पुलिस जवान मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here