झारखंड में कोरोना के 20 नये मरीज मिले, 9 ठीक हुए

रांची, नगर संवाददाता: झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से नौ मरीज ठीक हुए है और 20 नये मरीज मिले हैं जबकि इस दौरान किसी की मौत नहीं हुई है। स्वास्थ विभाग के अनुसार रांची से 16, देवघर से एक, पूर्वी सिंहभूम से दो और रामगढ़ से एक नये मरीज मिले है।रांची जिले में कोरोना के 49 सक्रिय मरीज है। वहीं, राज्य में कुल कोविड-19 का मामला अब 348808 हो गया हैं और कुल 16097523 सैंपल की जांच अब तक की गयी है। राज्य में कोरोना के 115 सक्रिय केस हैं और कोरोना के 343555 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक राज्य में 5138 मरीज की मौत कोरोना से हुई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here