अल्मोड़ा/उत्तराखंड, जय मनीष बेलवालः पहाड़ों और गांव-गांव में कोहरा हैं। नवंबर से ठंड इतनी काफी हालत हो गई है कि लोगों को राह नहीं मिल पा रही है। बताया जा रहा है की पहाड़ों में बारिश होने का संभावना है। पहाड़ों में आगस पुर और तल्ला मसोड़ा मल्ला मसोड़ा तल्ल सिरा और मल्ला बसई तल्ला बसई इन गांव-गांव में इन पहाड़ों में ज्यादा अधिकतर कोहरा ही नजर आ रहा है। क्योंकि बारिश का कोई संभावना नहीं है और ना ही धूप की संभावना है। क्योंकि लोग अपने घरों में चूल्हा जलाते हुए लोग अपने घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।