नीमच, मध्य प्रदेश/नगर संवाददाताः मध्य प्रदेश के नीमच जिला अस्पताल में वार्ड इंचार्ज द्वारा मरीजों के लिए लाई गई बेडशीट छुपाए जाने का मामला सामने आया है. खुलासे के बाद वरिष्ठ अधिकारी दोषी कर्मचारी पर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, जिला अस्पताल में मरीजों को बिना चादर के सोता देख चादरों की तलाश की गई. जब कहीं चादरें नहीं मिलीं तो गोपनीय तरीके से सभी जगह की तलाशी ली गई. इस दौरान वार्ड इंचार्ज के कमरे की भी तलाशी ली गई तो वहां से 150 बेडशीट बरामद हुईं. इसकी सूचना तुरंत अस्तपाल प्रशासन के आला अधिकारियों को दी गई. जिन्होंने सीएमएचओ केके वास्कले को इस बारे में सूचित किया. सीएमएचओ ने सभी 150 बेडशीट को कब्जे में लेते हुए उसका पंचनामा बनाया और उन्हें हाथों-हाथ मरीजों के बिस्तरों पर बिछवाया गया. मामले के खुलासे के बाद आला अधिकारी वार्ड इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं. जबकि आरोपी का अपनी सफाई में कहना है कि ये चादरें वीआईपी मरीजों के लिए रखी गई थीं. गौरतलब है कि चादर के अभाव में अधिकांश बेड पर मरीज बिना बेडशीड के ही सोते थे. ये बेड रेगजीन के होते हैं, जिससे मरीजों को काफी परेशानी होती है. खासतौर पर गर्मी के दिनों में इन पर सोना काफी मुश्किल हो जाता है.