टीचर्स ट्रेनिंग काँलेज में बंट रही थी फर्जी डिग्रिया तो सचिव और बाबू को पुलिस ने दबोचा

वैशाली, बिहार/नगर संवाददाताः बिहार के हाजीपुर में फर्जी डिग्री बांटने वाले टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज का खुलासा हुआ है। पुलिस ने लिच्छवी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के सचिव और हेड क्लर्क को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दरअसल मुख्य सचिव बिहार सरकार के आदेश पर 16 जून को जिला पदाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक ने लिच्छवी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में जांच की थी। जांच के दौरान महाविद्यालय में उपस्थित सचिव डॉक्टर आशुतोषचंद्र और मुकेश कुमार सिंह हेड क्लर्क से मान्यता संबंधित कागजातों, कॉलेज के जमीन के कागजात सहित आवश्यक अन्य दस्तावेजों की मांग की थी। इस दौरान दोनों कॉलेज कर्मियों ने किसी प्रकार का कागजात प्रस्तुत नहीं किया था। जांच के बाद पदाधिकारी ने कॉलेज को फर्जी तरीके से डिग्री बांटने, छात्रों से बड़े पैमाने पर ठगी करने और दस्तावेजों की जालसाजी करने के तहत सदर थाना में मामला दर्ज कराया और कॉलेज के सचिव और हेड क्लर्क को जेल भेज दिया। समाहरणालय परिसर में मीडिया कर्मियों से भी दोनों कर्मी उलझ गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here