26 जून को बठिंडा में रैली का आयोजन

फरीदकोट, पंजाब/राजविंदर सिंहः फरीदकोट के एसएसए/रमसा अध्यापक यूनियन पंजाब इकाई फरीदकोट के जिलाध्यक्ष सपरजन जौन व जिला महासचिव गुरप्रीर सिंह रूपरा ने बताया कि विभित्र विभागों के तहत काम करने वाले कच्चे और आरजी मुलजिमें के संगठनों की ओर से 26 जून को बठिंडा में प्रांत स्तरीय रैली की जाएगी। इसमें एसएसए/रमस अध्यापक यूनियन फरीदकोट की ओर से शमूलियत की जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने बठिंडा प्रशासन द्वारा 11 जून को बठिंडा में बेरोजगार बीएड टेट पास अध्यापकों, एआईई, ईजीएस, एसटीआर अध्यापकों पर किए गए लाठीचार्ज की सख्त शब्दों में निंदा की गई। उन्होंने कहा कि युवाओं को नौकरियों देने की बजाए उन पर जुल्म किया जा रहा है। उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की कि युवाओं का भविष्य खराब करने की बजाए उनकी जरूरतों की ओर ध्यान दिया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here