चैपासनी स्कूल में 1980 से 1992 बेंच के छात्रों का स्नेह मिलन समारोह

जोधपुर, राजस्थान/जनक सिंहः चैपासनी शिक्षण समिति जोधपुर द्वारा संचालित संस्था के 1980 से 1992 बैंच के पूर्व छात्रों का दो दिवसीय स्नेह मिलन समारोह रविवार को स्कूल प्रागण में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर पूर्व छात्रों ने गुरूजनों का सम्मान कर अपने अनुभव सुनाए। मुख्य अतिथि समिति के मानद सचिव प्रहलाद सिंह जी राठौर थे। व सवाई सिंह व सीमा डे विशिष्ट अतिथि थे। पूर्वछात्रों ने अपने अनुभव सुनाते हुए गुरूजनों द्वारा बताए गये मार्गों का स्मरण करने की बात कही। साथ ही राज सिंह, राम सिंह जब्बर सिंह, नरपत सिंह औलादन वीरेंद्र सिंह, पूर्व शारीरिक शिक्षक भवर सिंह जोधा, फतेह सिंह, धन सिंह, चैन सिंह 3 दावत सहित कई गुरूजनों को स्मृति चिन्ह, शाॅल, साफा पहना कर सम्मानित किया गया। गुरूजनों ने भी छात्रों के इस कार्य की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में कई प्रशासनिक अधिकारी व्यापारी, राजनीतिज्ञ, शिक्षाविदों सहित दो सौ पूर्व छात्र शामिल हुए। पूर्व छात्रों सुमेर सिंह कोसाणा, नाथू सिंह नरूका खीचीं, छतरसिंह गादेरी, लक्षमण सिंह, पेपसिंह, मोती सिंह निम्बलाना जूठ सिंह करड़ा गुमान सिंह ऐलाणा सोशल मिडिया से जुड़े थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here