नशे में धुत छात्र ने कार से तीन जगह मारी टक्कर

नई दिल्ली/नगर संवाददाताः पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी इलाके में बेलगम कार को एक बीबीए का स्टूडेंट चला रहा था और हादसे के वक्त नशे में था। उसने तीन बार अलग-अलग जगहों पर टक्कर मारी। जिसमें एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति की हालत बहुत नाजुक है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 21 वर्षीय आरोपी ऋषभ दिल्ली के एक प्रमुख सरकारी विश्वविद्यालय के अंतर्गत एक काँलेज में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेट का छात्र है। वह एक कारोबारी का बेटा है। घटना की सूचना सुबह करीब साढे़ छह बजे मिली। डीसीपी पश्चिम पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान 40 वर्षीय कामेश्वर प्रसाद और 67 वर्षीय अश्विनी आनंद के तौर पर हुई है और घायल व्यक्ति की पहचान 40 साल के संतोष के रूप में हुई जो फिलहाल अपना बयान दर्ज कराने की हालात में नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here