कोलकाता, पश्चिम बंगाल/तुसार ओझाः कोलकाता के आभूषण एसोसिएशन ने सोने के गहने पर लगाए उत्पाद शुल्क के वापसी के मांग पर 11/03/2016 को उसके विरोध में जुलूस का आयोजित किया। जुलूस बौबाज़र से शुरू हुआ और विवेकानंद रोड पर करीब शाम के 7.30 बजे समाप्त हुआ। जुलूस में करीब 20000 लोगो नें सरकार के इस फैसले के खिलाफ अपने रुख दिखाने के लिए भाग लिया।