कोलकाता, नगर संवाददाता: पश्चिम बंगाल से सटी बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने तस्करों के चंगुल से एक महिला को छुड़ाया है। गुरुवार को बीएसएफ ने एक बयान में बताया कि सीमा चैकी तराली (उत्तर 24 परगना) के पास कुछ संदिग्ध लोगों की हरकत दिखाई दी। जब पेट्रोलिंग पार्टी नजदीक पहुंचीं तो देखा कि कुछ लोग बांग्लादेश की तरफ से भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहे हैं। जिनके साथ एक बंग्लादेशी महिला भी है। जवानों को अपनी ओर आता देखकर तस्कर (दलाल) महिला को मौके पर ही छोड़ कर बांग्लादेश की तरफ भाग निकले। जवानों ने महिला को हिरासत मे ले लिया। बीएसएफ के अनुसार महिला ने बताया कि वह एक बांग्लादेशी नागरिक है। 06 साल पहले वह अपनी सहेली पूजा (वह बांग्लादेशी नागरिक है, जो मुंबई में रहती है) के साथ भारत में अवैध रूप से एक बांग्लादेशी दलाल (बाबू) की मदद से अन्तरराष्ट्रीय सीमा रेखा पार करके आई थी।