हमीरपुर, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: बिंवार पुलिस ने गुरुवार को एक जिला बदर अपराधी को चोरी के माल और अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया है। बिंवार थाने के एसआई अनुग्रह नारायण ने बताया कि थाना क्षेत्र के छानी खुर्द ग्राम निवासी भूरा उर्फ मोहित शिवहरे पुत्र राम विशाल जिला बदर अपराधी है जिसे अवैध असलहे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसके कब्जे से चोरी का माल भी बरामद किया गया है। चोरी की घटना एक दुकान में हुयी थी। एसआई ने बताया कि इस अपराधी के खिलाफ पास्को एक्ट, चोरी समेत छह मामले दर्ज है। इस वर्ष गुण्डा एक्ट के मामले में जिला मजिस्ट्रेट की अदालत से यह अपराधी छह माह के लिये जिला बदर किया गया था।