शामिक दत्ता, कोलकाता, प. बंगाल: पश्चिम बंगाल में कोलकाता के मिदनापुर में पश्चिम बंगाल राईफल एसोसिएशन द्वारा वरिष्ठ उपाध्यक्ष माननीय श्री बी.जे. मल्लिक की अध्यक्षता में ट्रैप क्ले शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बिहार, उड़ीसा और बंगाल के सम्पूर्ण पूर्वोत्तर भारत के प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। इसमें लगभग 120 प्रतियोगी शामिल थे। इस प्रतियोगिता में कोलकाता पुलिस टीम के सौरव मोंडल ने स्वर्ण, उत्तरी कलकत्ता राईफल क्लब के संजय अदक (जो कि मिदनापुर राईफल्स क्लब के हैं) इन्होंने चांदी का पदक तथा दक्षिणी कलकत्ता राईफल्स क्लब के सुरोजीत गुप्ता ने कांस्य पदक जीता।