गंगा पचीसिया का सुरीला अल्बम ‘चिरैया’ का आगाज

सिलीगुड़ी, वेस्ट बंगा, नरेंद्र भारद्वाज: कल कोलकत्ता की सुप्रसिद्ध स्वर कोकिला गंगा पचीसिया का नया राजस्थानी एलबम ‘चिरैया’ रिलीज हुवा है। यह अल्बम शादी विवाहों में भी खूब धूम मचा रहा है। इसका एक सुरीला गीत ‘तरह तरह से लाड लडाके’ आजकल बहुत ही सुर्खियों में है। गायत्री स्टूडियो के बेनर तले रिलीज एलबम के गीत प्रसिद्ध अवार्ड विजेता धनराज जी दाधीच ने लिखे है और इसका शानदार मधुर संगीत दिया है शशिकांत जी चौबे ने। गंगा जी के मीडिया सहयोगी श्री नरेंद्र जी भारद्वाज ने बताया कि राजस्थानी वैवाहिक कार्यक्रमों में गंगा जी की मधुर आवाज श्रोताओं के कानों में मिश्री रस घोलने माफिक है। आजकल शादी विवाहों में इनकी आवाज के बिना तो विवाह उत्सव हो या संगीत संध्या हो या नृत्य कार्यक्रम गंगा पचीसिया की आवाज के बिना अधूरे से लगते हैं। गंगा पचीसिया के गाए हजारों लोक गीतों में चुनिंदा गीतों पर आप आजकल सभी शादी विवाह में महिलाओं व युवतियों को थिरकते हुए देख सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here