कोलकाता, पश्चिम बंगाल/देव कुमारः कोलकाता जिले में सरकारी स्कूल में बच्चों को पेट के कीड़े मारने की दवा पिलाई गई दवा पीते ही बहुत सारे बच्चे बीमार पड़ गए है। बच्चों के बीमार होने की कोई ठोस वजह नहीं मिली है। सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में लोगों की भीड़ लगी हुई है। इस उग्र भीड़ को पुलिस अधिकारी व अस्पताल अधिकारी काबू नहीं कर पा रहे है। कुछ स्थानों पर बच्चों को अस्पताल ले जाने के लिए कोई गाड़ी नहीं मिल रही है। हालात बहुत गंभीर है जिसके कारण चारों ओर अफरा तफरी का माहौल मचा है।