मसूदा में सड़क हादसे में तीन स्कूली छात्रो की हुई दर्दनाक मौत

बेलगाम, कर्नाटक/इन्द्र सिंह राजपूत: रामगढ़ और जीवाणा के बीच तीनों छात्र रामनिवास सुरेश रामराज नाम के तीनो छात्र आठवी की परीक्षा देकर अपने गांव लौटने के लिये बस का इंतजार कर रहे थे तभी से अचानक एक डम्पर ट्रक ने टक्कर मारते हुए कुचलते हुए निकल गया दोनों छात्रो की मौके पर ही मौत हो गई और एक की ब्यावर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया हादसा इतना दर्दनाक था की दोनों छात्रो के शवो को पावड़े से एक जगह इकठा किया सुचना पर मोके पर पहुची मसूदा पुलिस दोनो शवो को कब्जे में लेकर अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया दिया घटना की खबर के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रखा दरसहल तीनो छात्र हनुतिया गांव के थे तीनो के परिवार में खुशिंयां मातम में बदल गई फिलहाल डम्पर को जब्त कर चालक की तलाश में जुट गई पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here