बंदूक दिखाकर लुटने का किया प्रयास

बेलगाम, कर्नाटक/डुंगरसिंह राजपूतः बेलगाम में 13 मार्च को रात में 9:30 तीन बदमाशों ने एक मोबाइल व्यापारी को बंदूक दिखाकर लुटने का प्रयास किया।जसाराम चौधरी एक मोबाइल की दुकान चलाता है।तो रात को 9:30 बजे दुकान बंद कर घर गया था।घर में आए तीन बदमाशों ने जसाराम चौधरी को बंदूक दिखाई ।जब जसाराम चौधरी चिल्लाने लगा तो बिल्डिंग के लोग इकट्ठे होकर तीनों बदमाशों को धुलाई की ।फिर उसमें से एक बदमाश फरार हो गया । फिर आजू-बाजू के लोग बहुत इकट्ठे हुए और पुलिस को बुलाई फिर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।जो आए तीनो बदमाश उसमें दो राजस्थानी हैं और एक गुजराती है।दो जालोर के झुझाणी गांव के रहने वाले हैं और एक गुजरात के वलसाड का रहने वाला है।और आगे की पुलिस कार्रवाई कर रही है ।पुलिस के अनुसार कहीं बड़ी गेगं हो सकती है।ऐसे लोगों से सावधान रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here