कर्नाटक/हुबली,नेता राम : मुंबई में भारी बारिश कि वजह से लोगों को काम पर आने-जाने कि दिकते हो रही है, लगातार सुबह से रात 11.30 तक बारिश होती रही है, उसी तरह वाहनो को भी आने जाने में परेशानी होती है, मुंबई शिव का यह इलाका पुरा पानी से भरा हुआ है। वैसे तो पुरा मुंबई में भारी बारिश देखने को मिली है मौसम के अनुसार कल भी भारी बारिश होने कि आशंका है, छोटे-छोटे शहरों में भी देखा कि रूक-रूक कर बारिश हो रही है मुंबई में भारी बारिश से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुरे शहर में पानी-पानी हो गया है।