टूर्नामेंट के दूसरे सीज़न का किया गया आयोजन

धारवाड़, कर्नाटका/निलेश जैनः स्थानीय प्लाइवुड डीलेर्स एशोशिएशन के तत्वावधान में यहाँ के नेहरू स्टेडीयम में 4 व 5 मार्च को प्लाइवुड प्रेमियेर लीग टूर्नामेंट के दूसरे सीज़न का आयोजन किया गया। पहले दिन हूब्बल्ली-धारवाड़ पुलिस आयुक्त श्री पाण्डुरंग राणे ने टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए कहा कि व्यापारियों द्वारा इस तरह के खेलों का आयोजन करना सुखद अनुभव है। व्यापारियों की भागदोड भरी दिनचर्या में तनाव से दूर रहने के लिए खेल अच्छा साधन है। दो दिन चले मैच में अर्चिड ब्लास्टेर्स व अमूल फ़ाइटर्स टीम फ़ाइनल में पहुँची। फ़ाइनल में ज़ोरदार प्रदर्शन करते हुए अर्चिड ब्लास्टेर्स ने अमूल फ़ाइटर्स को करारी शिकस्त दी। टूर्नामेंट के समापन समारोह में शिरकत करते हुए महापौर श्री डी के चव्हाण ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की और कहा कि खेल हमें आपस में जोड़ते है और एशोशिएशन ने मिलकर टूर्नामेंट का आयोजन कर अच्छा कार्य किया है। वही संतोष केरी को मैन ऑफ़ सिरीज़, जीतू पटेल को बेस्ट बैट्समैन व दिलीप पटेल को बेस्ट बॉलर चुना गया। इस अवसर पर एशोशिएशन के अध्यक्ष श्री चंदनमल तातेड, सचिव श्री नरेन्द्र शर्मा, श्री राजेश जैन, श्री सुभाश क़ारवीर्शेट्टर, श्री निलेश जैन, श्री सुरेश लखारा, श्री नरेश जैन, श्री संतोष चव्हाण, श्री उमेश दुशी, श्री सूकनराज बाफ़ना व अन्य कई लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here