नक्सली हमले से 2 सुपरवाइजर की मौत दो जवान घायल

नारायण, छत्तिसगढ़/नगर संवाददाताः नारायणपुर जिले में अमदई घाटी के आयरन और खनन में लगी निक्को जयसवाल कंपनी के माइंस एरिया में घात लगाएं नक्सलियों ने 6 सीरियल ब्लास्ट कर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसकी चपेट में आने से दो सुपरवाइजर मनीष एवं अजय की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं जिला बल के दो जवान घायल हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here