राजनंदगांव, छत्तीसगढ़/नगर संवाददाताः अवैध शराब की बिक्री को लेकर पुलिस ने ग्राम मुसरकलां में हीरा सिंह ठाकुर (30) के पास से चार पेटी देसी व 21 बीयर की बोतलें बरामद की हैं। बरामद की गई शराब की कीमत 15 हजार 830 रुपये आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। आरोपी ने शराब बोरे में रखी हुई थीं।