राजनंदगांव, छत्तीसगढ़/जगदीश व्यासः अंबागढ़ चौकी नगर में हिन्दू सदभाव संगम का शुभारंभ आज शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया । विशाल कलश यात्रा में लगभग 3 हजार महिलाओ ने बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया । कलश यात्रा भजन कीर्तन के साथ शिव मन्दिर बाजार चौक से निकाली गई , कलश यात्रा राजबाड़ा चौक , बजरंग चौक , गुप्ता चौक व बस स्टैंड होते हुए 4 किलोमीटर चलकर हिन्दू सदभाव संगम स्थल पहुची । यज्ञ स्थल में आचार्य राज नोटन दिक्छित , शुभम मिश्रा , पंडित बसन्त तिवारी , शुशील कुमार , मनोज पांडे , अनिल पांडे द्वारा वैदिक मन्त्रो द्वारा कलश की पूजा आरती की गई । तथा घट स्थापना और रुद्राअभिषेक व यज्ञ एवम अग्निस्थापना की गई । उसके बाद मातृ सम्मेलन हुआ । लगातार चल रहा भंडारा –हिन्दू सदभाव संगम स्थल पर भोजन भंडारे की एक इकाई लगाई गई है । जँहा निरन्तर भंडार की प्रसादी श्रद्धालुओं , आगन्तुकों , सन्तों ,व महंतो द्वारा लिया जा रहा हैं । हिन्दू सदभाव संगम स्थल पर आज लगभग 5 हजार हिन्दू श्रद्धालु पहुचे थे और लगातार लोगो का आने का शीलशिला लगा हुआ हैं