नारायणपुर, छत्तीसगढ़/नगर संवाददाताः दरभा इलाके के 23 नक्सलियों के साथ आत्मसमर्पण करने वाली महिला नक्सली कोसी पूर्व में आत्मसमर्पित नक्सली लक्ष्मण से शादी करने का इजहार किया। पुलिस ने दोनों के विवाह के लिए कन्यादान का फैसला किया। इस अनूठे समारोह में पहली दफा पुलिस की बैंड पार्टी ने किसी शादी के लिए धुन बजाई।