महासमुंद छत्तीसगढ़/नगर संवाददाताः पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर बिकरानी में मनीषा की शादी राजाराम नामक युवक से हुई थी। बिकरोनी क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब मनीषा की लाश जली हुई मिली। घटना के दौरान घर पर काई नहीं था। पति राजाराम काम पर गए हुए थे। सास, ननद व जेठानी नहाने के लिए तालाब गई थीं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।