कोरिया, छत्तीसगढ़/नगर संवाददाताः जंगली हाथियों के उत्पात से एक मजबूर मां हाथियों की दहशत मके मारे अपने दो मासूम बच्चों को सीने से चिपकाए रात भर जागती रही क्योंकि उसका घर हाथियों ने तहस-नहस कर डाला था। एक हिस्से में उसका दो महीने का बच्चा सो रहा था जो ठंड से ठिठुर कर दम तोड़ चुका था क्योंकि तीसरे बच्चे को ले जाने में वह असमर्थ थी।