जशपुर, छत्तीसगढ़/नगर संवाददाताः कांसाबेल थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस इंस्पेक्टर को नशे में धुत छह युवकों ने उस समय मरते दम तक पीटा जब पुलिस इंस्पेक्टर प्लादियुस एक्का ने युवाओं से यह जानना चाहा कि वे कैसे बाइक से गिर पड़े। नशे में धुत युवाओं कोयह बात नागवार लगी और वे गाली-गलौज करते हुए विवाद करने लगे और श्री एक्का पर लात घूसे बरसाने लगे। श्री एक्का मौके पर अचेत अवस्था में गिर पड़े। परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाने पर डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोकड़ा चैकी पुलिस ने धारा 302 के तहत सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।