बीजापुर, छत्तीसगढ़/नगर संवाददाताः जिले में आत्मसमर्पण कर चुके पांच नक्सलियों को बीजापुर एसपी के.एल. ध्रुव ने पुलिस विभाग में नौकरी दी है। इस सौगात से आत्मसमर्पित नक्सलियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इन्हें पुनर्वास नीति के तहत नियुक्ति दी गई है। महिला नक्सली कमांडर सुखमीत उर्फ बसंती को दस हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।