मुठभेड़ों में दो नक्सली ढेर

बस्तर, छत्तीसगढ़/नगर संवाददाताः सुरक्षा बलों ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में दो इनामी नक्सलियों में से एक नक्सली को कांगेर घाटी में सैनू कोमार गिराया। उसको पकड़ने पर सरकार ने 5 लाख का इनाम घोषित किया था। उसके पास से 12 बोर की बंदूक बरामद की गई। इसके अलावा पखनार में कापानार के जंगलों में दरमा डिविजनल कमेटी केसदस्य लखमा उर्फ सुई भी मारा गया। इसको पकड़वाने मे सरकार ने 2 लाख रू0 का इनाम घोषित किया था। इसके पास से एक बंदूक मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here