बिहार के पटना मे थानो व ट्रेफिक व्यवस्था होगी दुरूस्त और हाइटेक

पुष्पा रानी, पटना/बिहारः पटना में ट्रेफिक व्यवस्था ठीक नहीं होने के कारण आए दिन एक्सीडेंट में व्यवस्था हो रहा है। क्योंकि खासकर टैंपू चालक बेतरीके से गाड़ी चलाते है। पटना की सड़कों पर और एक्सीडेंट होते जा रहे है। दीघा गेट नंबर-93 में पूर्व टैंपू उलट गई जिसके कारण कई यात्री जो सवार थे घायल हो गए एक की तो जबड़ा ही फट गया। डी आर्क जी सैंट्रल रेंज शालिन अपने थानेदारों की कामकाज की देखरेख करेंगे। जिस किसी भी इंस्पेक्टर का नाम ठीक से नहीं होगा उन्हें तत्का टा दिया जाएगा। अब देखना यह होगा कि थानेदार और ट्रेफिक व्यवस्था टीम ढंग से चलती है या नहीं। नियम तो रोज बनते-बिगड़ते रहते है, वैसे उम्मीद है पर देखते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here