बिजावर, मध्यप्रदेश, राजकुमार शुक्ला : तहसील बिजावर के ग्राम शाहगढ़ मैं अतिक्रमणकर्ता, विजय सिंह द्वारा शासकीय भूमि पर 4,000 एसक्यू एफटी भूमि पर बना मकान एवं अन्य अवैध कब्जा हटाया गया। अवैध मकान को जेसीबी द्वारा बिनष्ट किया गया। संपूर्ण कार्यवाही में, अनु भागिया अधिकारी राजस्व बिजावर . राहुल सिलाडिया, थाना प्रभारी शाहगढ़-श्री किशोर पटेल, थाना प्रभारी किशनगढ़-श्री राजकुमार तिवारी, हल्का पटवारी-श्री परसराम अहिरवार, थाना शाहगढ़ का संपूर्ण पुलिस दल उपस्थित रहा। यह शासन पूरे मध्यप्रदेश में चलता है एवं जहां भू माफिया सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर लेते हैं वहां से कब्जा हटवा दिया जाता है इससे पहले भी यह शासन पहले कई अवैध कब से हटवा चुके है। हाल ही में उन्होंने छतरपुर शासकीय जमीन पर से अवैध कब्जा हटवाया था एवं महाराजपुर से भी अवैध कब्ज़ा हटवाया गया था। मध्यप्रदेश शासन ने अवैध कब्ज़ा हटवाने की यह मुहिम शुरू की है एवं मध्यप्रदेश के हर जिले से अवैध कब्ज़ा हटवाया जा रहा है। और अगर मध्यप्रदेश शासन ऐसे ही काम करता रहा तो भूमाफियों का कहीं पर भी अवैध कब्ज़ा नहीं बचेगा।