छतरपुर डी.एफ.ओ की बड़ी कार्यवाही जिनमें भारी मात्रा में सागोन की लकड़ी हुई मौके से बरामद

बिजावर, मध्यप्रदेश, राजकुमार शुक्ला : जहाँ एक तरफ पूरा देश प्रकृति से छेड़छाड़ का परिणाम भुगत रहा है वही थाना बाजना अन्तर्गत तहसील बिजावर ग्राम पाटन में बर्षो से चल रहे रेत खनन एवं 10.-5 ऐकड़ वनपति क्षेत्र में सागौन लकड़ी की कटाई की जा रही थी। जिसके संदर्भ में छतरपुर ‘डी.एफ.ओ’ द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही ग्राम पाटन एवं पड़रो के बीच जंगल मे बड़ी मात्रा में वन कटाई एवं रेत खनन के संदर्भ में सूचना मिलते ही मौके पर अपनी टीम भेजी जहां से उन्होंने 39 डूंठे सागौन की डुंठे जप्त की और इस मामले पर कड़ी कार्रवाई का भी आश्वासन दिया। छतरपुर डी.एफ.ओ अनुराग कुमार उन कर्मचारियों के प्रति बहुत ही सख्त है जो अपना काम ईमानदारी से नहीं करते हैं। अगर जिले में ऐसे अधिकारी रहेंगे तो भ्रष्ट ता पर लगाम लगेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here