छतरपुर, मध्यप्रदेश, राजकुमार शुक्ला : छतरपुर वन मंडल अधिकारी डीएफओ अनुराग कुमार के निर्देश पर बाजना रेंज ग्राम पाटन में 3 दिनों से हो रही वन विभागों की जांच ग्राम पाटन तहसील बिजावर बाजना रेंज में अवैध सागौन की कटाई हुई है। रेत माफिया वन विभाग से रेत निकालकर उत्खनन कर रहे हैं। तथा अवैध सागौन की कटाई हुई जिससे प्रथम दिन जांच में सागौन के 15 पेड़ कटे पाए गए और तीसरे दिन 20 पेड़ कटे पाए गए बाजना रेंज के अंतर्गत ग्राम पाटन में जांच चल रही है। प्रेम नारायण शुक्ला द्वारा यह शिकायत छतरपुर वन मंडल अधिकारी के पास की गई है। इनकी शिकायत पर वन मंडल अधिकारी ने दिए जांच के निर्देश जांच मै रेंजर से लेकर बीट गार्ड सब सम्मिलित पाए गए ग्राम पाटन में डीएफओ अनुराग कुमार बहुत ही स्ट्रिक्ट और ईमानदार ऑफिसर है। के भ्रष्ट अधिकारी तथा रेत माफियाओं के प्रति बहुत ही सख्त रहते हैं। अगर जिले में ऐसे ईमानदार अधिकारी रहेंगे तो वन माफियाओं तथा रेत माफियाओं पर लगाम लग सकेगी।