लुधियाना, पंजाब, नगर संवाददाता: कोरोना महामारी में साफ सफाई को लेकर प्रशासन द्वारा जदोजहद जारी है। पर कई स्थानों पर लोगों को साफ सफाई व पीने वाले साफ पानी की व्यवस्था भी मुहैया नहीं करवाई जा रही। वहीं मौसम हो गर्मी का व पीने को मिले गंदा पानी। जब पानी आये टूटी से तो वो भी बने गार। तो क्या कहना वहां के विधायक, सरपंच, वाटर सप्लाई विभाग का। जिसका ताजा उदाहरण आज देखने को मिला कि दशमेश कालोनी बजरंग विहार, नूर वाला रोड़ स्थित इलाका वासी गंदा पानी पीने को मजबूर हो रहे हैं। जहां इलाके में करीब 15दिन से पीने वाले पानी की समस्या है। ये समस्या सीवरेज खुदाई दौरान पाइपें डालने दौरान हुई।
मोहल्ला वासियों ने रोष में आते हुये पंचायत के खिलाफ नारेबाजी की। जब मोहल्ला वासियों से पीने वाले गंदे पानी की शिकायत देने संबन्धी पूछा तो उन्होंने कहा इस संबन्धी पंचायत मैंबर को शिकायत दी। तो पंचायत मैंबर ने कहा मेरी प्रोब्लम नहीं। महिलाओं ने गंदे पानी की बोतलें व बाल्टियां उठाकर दोबारा चुनाव में वोट न डालने की बात भी कह डाली। इस दौरान कई लोगों ने कहा पंचायत मैंबरों के घरों के आगे स्ट्रीट लाइटें लगी हुई हैं। बाकी कहीं नजर नहीं आ रही। वहीं सात लाइटें पंचायत में आई थी। दशमेश कालोनी को बसे करीब 35 वर्ष हो गए। पर लोगों ने कहा इलाके में कभी विधायक शरणजीत सिंह ढिल्लों ने पांव नहीं रखे। जब इस संबन्धी पंचायत मैंबर सरवन सिंह सोढ़ी से पूछा गलियों में गंदा पानी आ रहा है।
उन्होंने बताया दो दिन के लिये व्यक्ति बाहर है। इनको कहा बाहर से जहां बोर हो रही है। पानी वहां से लाएं। यहां मोहल्ला वासियों ने पंचायत पर आरोप लगाए गए कि मिट्टी डालने के डालने के भी करीब 8000रुपए हर घर से इकट्ठे करवाए गए। यहां बताना होगा अगर पानी की पाइप ठीक करने वाला व्यक्ति बाहर है। क्या बजरंग विहार वासी पानी गंदा पीएंगे। इस संबन्धी सरपंच निर्मल कौर ने बताया यहां मोहल्ला वासियों द्वारा प्राइवेट बोर करवाये हैं। जो उनके सरपंच बनने से पहले हुये। मेरे पास पानी संबन्धी कोई शिकायत नहीं आई। मेरे पास शिकायत आएगी तो उसका निवारण जल्द ही हो जाएगा। जब सरपंच से मिट्टी के पैसे इकट्ठे करने बाबत पूछा तो उन्होंने कहा हर पंचायत को मिट्टी डालने के लिये पैसे इकट्ठे करने पड़ते हैं। सरकार की और से सिर्फ टाइलें लगाने को ग्रांट मिलती है। न कि मिट्टी डालने की। इस मौके कोमल शर्मा, काजल शर्मा, नीतू रानी, बंदना रानी, ऊषा रानी, शोभा रानी, माया, सुनील कुमार, प्रदीप कुमार, मनोज पंडित व अन्य शामिल हुये।