श्रीलंका दौरे के लिए शिखर धवन की कप्तानी में टीम टीम ने भरी उड़ान

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: शिखर धवन की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम सोमवार को श्रीलंका दौरे पर रवाना हो गई। टीम इंडिया को मेजबान श्रीलंका के साथ 3 वनडे और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज से होगी। सीरीज का पहला वनडे 13 अप्रैल को खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने श्रीलंका रवाना होन से पहले खिलाड़ियों की एक ग्रुप फोटो अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया।
शिखर धवन ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया है जिसमें वह टीम साथियों संग फ्लाइट में नजर आ रहे हैं। धवन ने कैप्शन लिखा, ‘अगला पड़ाव श्रीलंका’ श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ होंगे। टीम के उप कप्तान पेसर भुवनेश्वर कुमार हैं। भारतीय खिलाड़ियों ने मुंबई में कुछ दिन क्वारंटीन में रहकर श्रीलंका के लिए उड़ान भरा है।
शिखर धवन की कप्तानी और राहुल द्रविड़ की कोचिंग वाली भारतीय टीम सोमवार 28 जुलाई की दोपहर को श्रीलंका के कोलंबो एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई। सीमित ओवरों की ये सीरीज इसलिए भी खास है, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2021 से पहले ये आखिरी सीमित ओवरों की सीरीज है। श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की इस सीरीज के बाद इस सीरीज से जुड़े खिलाड़ियों को आइपीएल खेलना है, जबकि विराट कोहली की कप्तानी वाली जो टीम इंग्लैंड गई है, उन्हें टेस्ट सीरीज के बाद यूएई में होने वाले आइपीएल से जुड़ना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here